धनबाद, मई 31 -- भौंरा, प्रतिनिधि। पूर्वी झारिया क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष मकान का मुआवजा व पुनर्वास को लेकर भू-धंसान क्षेत्र भौंरा 12 नंबर निवासी रैयत हीरा लाल महतो का भूख हड़ताल शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। सीएचसी चासनाला के डॉ संजय कुमार ने रैयत हीरालाल की स्वास्थ्य जांच की। प्रबंधन का कहना है कि रैयत को दो आवास पहले भी दिखाया गया। लेकिन उसे पसंद नहीं हुआ। दूसरे जगह आवास की व्यवस्था की जा रही है। वहीं रैयत आवास के अलावा अपनी रैयत जमीन व मकान का मुआवजा देने की मांग पर अड़ा है। वहीं प्रबंधन हीरालाल महतो से भूख हड़ताल समाप्त करने की लगातार अपील की जा रही है। धरना स्थल पर कार्तिक महतो, मोतीलाल हेंब्रम,कुलदीप महतो, फूलचंद महतो, आनंद महतो, कविता देवी, फूल कुमारी, रीना देवी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...