सहारनपुर, अक्टूबर 19 -- सहारनपुर। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में कोर्ट रोड पुल से एक सप्ताह पहले खानाबदोश परिवार का एक साल का बच्चा चोरी हो गया था। पुलिस ने बच्चे को बरामद कर मुख्य आरोपी चिकित्सक समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बच्चे को बेचने के लिए रुड़की में एक व्यक्ति से 3.50 लाख रुपये में सौदा तय किया था। पुलिस ने बच्चा खरीदने वाले व्यक्ति की रिश्तेदार को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने बच्चा उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मामले में अभी और भी गिरफ्तारी हो सकती हैं। एसएसपी आशीष तिवारी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 14 अक्टूबर को खलासी लाइन निवासी खानाबदोश परिवार के सदस्य कृष ने कोतवाली सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वह परिवार के साथ कोर्ट रोड पुल पर स...