रामपुर, दिसम्बर 5 -- जेल में बंद आजम खां की आंखों की जांच के लिए शुक्रवार को जिला अस्पताल से नेत्र सर्जन डा. शम्मी कपूर जिला कारागार पहुंचे और उन्होंने आजम की आंखों की जांच की। इस दौरान उन्होंने आजम खां को कुछ दवाएं दीं और आंखों को स्वस्थ रखने के लिए परामर्श दिया। सात साल की सजा के बाद सपा नेता आजम खां और अब्दुल्ला आजम जेल में बंद हैं। उनकी सेहत को लेकर लगातार जेल प्रशासन की ओर से ध्यान रखा जा रहा है। समय-समय पर प्रशिक्षण के साथ दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसी क्रम में नेत्र परीक्षण के लिए जिला कारागार प्रशासन ने जिला अस्पताल प्रबंधक को पत्र भेजकर आजम खां की आंखों की जांच के लिए चिकित्सक की मांग की थी। शुक्रवार को जिला अस्पताल के नेत्र सर्जन डा. शम्मी कपूर जिला कारागार में पहुंचे और उन्होंने आजम खां की आंखों की जांच की। चिकित्सक ने उन...