बिहारशरीफ, जून 9 -- चिकित्सक नहीं रहने से पशु अस्पताल में चार माह से लटका है ताला पशु चिकित्सक की जिला मुख्यालय में प्रतिनियुक्ति से बढ़ी परेशानी फोटो : सरमेरा चेरों अस्पताल : सरमेरा प्रखंड को चेरों पशु अस्पताल। सरमेरा, निज संवाददाता। किसानों और पशुपालकों की बहुलता वाले जिले के पांच बड़े गांवों में सुमार सरमेरा प्रखंड के चेरों गांव का पशु अस्पताल में चार माह से ताला लटका हुआ है। इस कारण पशुपालकों को मवेशियों का इलाज कराने के लिए सरमेरा जाना पड़ता है। इसमें समय और पैसे की बर्बादी होती है। साथ ही बीमार पशुओं की तबियत और खराब हो जाती है। इससे 10 हजार की आबादी वाला चेरों व इसके आसपास के कई गांव के पशुपालक और किसान परेशान हैं। चेरों पशु अस्पताल के पशु चिकित्सक डॉ. ललन कुमार की प्रतिनियुक्ति जिला मुख्यालय में कर दी गई है। इस कारण चेरों अस्पताल बं...