सहारनपुर, जून 18 -- सहारनपुर। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में चिकित्सक दंपती के बेटे ने थार से बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। मामले में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। पीडि़त ने कोर्ट के माध्यम से आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीडि़त का आरोप है कि उसे जान से मारने की भी धमकी दी जा रही है। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला टैगोर गार्डन निवासी विजय कुमार ने दर्ज कराए मामले में बताया कि 10 जनवरी 2025 को वह अपने दोस्त रुचिन के साथ काम से लौट रहता था। तभी लकड़ी के पुल की ओर से तेज रफ्तार से आई थार कार ने बाइक में टक्कर मार दी थी। टक्कर लगने से दोनों घायल हुए थे। आरोपी कार लेकर भाग गया था। आरोप है कि कार को हकीकत नगर स्थित एक नर्सिंग होम के चिकित्सक दंपती का बेटा चला रहा था। आरोप है कि मामले में कोतवाली सदर बजाार में तहरीर दी गई थी, ले...