सुल्तानपुर, अक्टूबर 10 -- सुलतानपुर, संवाददाता। जिले के चर्चित चिकित्सक हत्याकांड में फरार आरोपी दीपक सिंह के हाजिर नहीं होने पर सख्त हुई कोर्ट के आदेश का अनुपालन कराने पहुंची धनपतगंज पुलिस ने उसके घर फरारी की नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई। न्यायालय के आदेश पर हुई कार्रवाई से मायंग गांव में हड़कम्प मच गया। इसी गांव के दो जमानतदारों की जमानत धनराशि कोर्ट ने जब्त कर ली है। कोतवाली नगर के शास्त्रीनगर मोहल्ले में बीते साल हुए चर्चित डॉक्टर घनश्याम तिवारी हत्याकांड में आरोपियों का बयान दर्ज करने की कार्रवाई लम्बित है। एडीजीसी पवन दुबे और पीड़ित के निजी वकील सन्तोष पाण्डेय ने बताया कि 23 सितम्बर 2023 को हुए हत्याकांड में मुख्य आरोपी अजय नरायन सिंह के ड्राइवर धनपतगंज थाने के मायंग निवासी दीपक सिंह के गैर हाजिर हो जाने के कारण उसके खिलाफ अदालत ने गिर...