गाज़ियाबाद, अगस्त 19 -- गाजियाबाद। सरकारी अस्पतालों में सोमवार को भारी भीड़ की वजह से अव्यवस्था का आलम रहा। जिला स्तरीय दोनों अस्पतालों में चिकित्सक को जल्दी दिखाने के लिए मरीज कई बार आपस में भिड़ गए। नौबत मारपीट तक आ गई और सुरक्षाकर्मियों को बीच-बिचाव करना पड़ा। एमएमजी अस्पताल में मंगलवार को 2650 मरीजों का पंजीकरण हुआ। इनमें 868 पुरुष, 1317 महिला और 465 बच्चे शामिल रहे। इमरजेंसी में 116 मरीजों का उपचार किया गया। ओपीडी में सबसे ज्यादा भीड़ फिजिशियन, हड्डी रोग विभाग और सर्जन चिकित्सक के कमरों के बाहर रही। सभी कमरों के बाहर महिला और पुरुष मरीज की लाइन अलग-अलग थी। लेकिन लाइन के बीच में घुसने को लेकर फिजिशियन और सर्जन के कमरों के बाहर मरीजों के बीच कई बार झड़प हुई। सर्जन के कमरे के बाहर एक युवक और महिला मरीज के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। हालां...