सिद्धार्थ, अगस्त 4 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों की हकीकत देखने रविवार को पहुंचे डीएम डॉ. राजा गणपति आर को भनवापुर क्षेत्र के न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरहर में कई बिंदुओं पर खामियां मिली। इस पर डीएम की त्योरी चढ़ गई। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र भनवापुर के प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगते हुए डॉ. मनोज कुमार मिश्र को कारण बताओ नोटिस और स्टाफ नर्स बीना का तीन माह का वेतन कटौती के निर्देश दिए। भनवापुर क्षेत्र के न्यू प्राथमिक केंद्र तरहर के निरीक्षण दौरान डीएम ने डिलेवरी रजिस्टर को देखा। इसके अलावा औषधि भण्डारण कक्ष का भी जायजा लिया। वार्ड ब्वाय एवं एएनएम उपस्थित थी। स्टाप नर्स बीना उपस्थित नहीं थी। वह यहां निवास न कर डुमरियागंज से कभी कभार आने-जाने की बात बताई गई। एएनएम ने बताया कि फार्मासिस्ट सिरसिया में संबद्ध ह...