हाजीपुर, मई 4 -- हाजीपुर। एक प्रतिनिधि शहर के जाने माने प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.अंजनी कुमार सिंह के निधन पर यहां शोक व्याप्त है। उनके निधन पर चिकित्सकों में शोक की लहर व्पाप्त है। शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सदर अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. बीके सिंह ने कहा कि डॉ. अंजनी कुमार सिंह 1987 से सदर अस्पताल और शहर के सिद्धार्थ स्वास्थ्य सेवा सदन में रहकर लोगों की सेवा की। उनके आकस्मिक निधन से चिकित्सकों में शोक व्याप्त हैं। उनका अंतिम संस्कार पटना के जनार्दन घाट पर किया गया। मुखाग्नि उनके पुत्र अतुल शिवराज ने किया। उनके निधन पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉ.मधुसूदन सिंह, डॉ. गौतम, डॉ ब्रजेश कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. अंजनी बाबू का जीवन प्रेरणा दायक है और वे मरीजों के प्रति संवेदनशील थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...