हाथरस, अक्टूबर 27 -- चिकित्सक के देर से आने पर भड़के दिव्यांग और परिजन -(A) चिकित्सक के देर से आने पर भड़के दिव्यांग और परिजन हाथरस। शहर के तालाब चौराह स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सोमवार को उस समय हंगामा हो गया, जब दिव्यांग बोर्ड में चिकित्सक के देर से पहुंचने वहां आए दिव्यांग और उनके साथ आए परिजन भड़क गए। डॉक्टर देर से आने पर लोगों ने हंगामा किया। इस पर अधिकारियों ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया। तब कहीं जाकर लोग शांत हुए। सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को सीएमओ कार्यालय में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जाने को लेकर विशेष बोर्ड का आयोजन किया जाता है। जिले के दूर-दराज के इलाकों से दिव्यांग और उनके परिजन यहां प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आते हैं। सोमवार को भी जिले के अलग-अलग दूर-दराज के इलाकें से दिव्यांग और उनके परिजन दिव्यांग प्रमाण ...