नोएडा, सितम्बर 6 -- नोएडा। सेक्टर-70 स्थित चिकित्सक के घर से साइकिल और घड़ी समेत अन्य सामान चुराने वाले चोर को फेज तीन थाने की पुलिस ने सेक्टर-71 डंपिंग ग्राउंड के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी की साइकिल, वारदात में इस्तेमाल होने वाले उपकरण और चाकू समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। आरोपी की पहचान रबुपुरा के करौली गांव निवासी जतिन मौर्य के रूप में हुई है। उसके खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में सात केस विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं। 20 वर्षीय जतिन अनपढ़ है और वर्तमान में सेक्टर-122 के श्रमिक कुंज में रह रहा है। बीते माह उसने चिकित्सक के घर में चोरी की वारदात की थी। पुलिस जतिन के अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...