पीलीभीत, अक्टूबर 27 -- चिकित्सक के घर का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी का प्रयास किया। पड़ोसी के देख लेने पर चोर भागने लगे। बाइक दौड़ाकर पड़ोसी ने एक चोर को पकड़ लिया। भीड़ एकत्र होती देख चोर हाथ छुड़ाकर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस ने डॉक्टर के घर पहुंच कर जांच पड़ताल की और सीसीटीवी कैमरे खंगाले। चोरी के प्रयास की घटना को लेकर खलबली मची हुई है। कस्बे के मोहल्ला चौक में डॉक्टर सुधाकर पांडे का घर है। मुख्य दरवाजे के अलावा डॉक्टर सुधाकर पांडे के घर के पीछे भी दूसरी सड़क पर दरवाजा लगा हुआ है। सोमवार सुबह लगभग पांच बजे चार चोर उनके घर के पीछे लगे दरवाजे का ताला तोड़ रहे थे। पड़ोसी संदीप गुप्ता आहट सुनकर अपने दरवाजे पर पहुंच गए। उन्होंने ताला तोड़ रहे चोरों को ललकारा। इस पर चारों भागने लगे।संदीप गुप्ता ने घर से बाइक निकाली और उनका पीछा किया। तिरंगा...