बिजनौर, नवम्बर 14 -- शहर कोतवाली में साइबर ठगी का मामला सामने आया है। साइबर अपराधियों ने चिकित्सक के क्रेडिट कार्ड से अवैध रूप से हजारों रुपये निकाल लिए। चिकित्सक के क्रेडिट कार्ड से ठगी की जानकारी बैंक से फोन आने पर चली। पीड़ित चिकित्सक ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। शहर कोतवाली मोहल्ला चाहशीरी बी-24 निवासी आबिद अख्तर बैग चिकित्सक है। डा. आबिद अख्तर बेग के मुताबिक उनके मोबाइल पर गुरुवार दोपहर एक बजकर 07 मिनट पर एसबीआई सर्विस के नाम से एक कॉल प्राप्त हुई। कॉल के माध्यम से उन्हें उनके एसबीआई क्रेडिट कार्ड से 15,191.65 रुपये की संदिग्ध ट्रांजैक्शन की जानकारी दी गईं। इस लेनदेन की ट्रांजैक्शन आईडी जूम 888794960 बताई गई। डा. आबिद अख्तर बैग ने बताया कि लेनदेन उनके द्वारा नहीं किया गया है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके बीबीएल क्रेडिट कार्ड (वीस...