आगरा, अगस्त 9 -- सोरों कोतवाली क्षेत्र के नगला सावंती के एक ग्रामीण की निजी चिकित्सक से उपचार लेने के बाद मौत हो गई। मृतक के पुत्र ने चिकित्सक पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोरों कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में पिंकू पुत्र नंदराम निवासी नगला सामंती ने बताया है कि शनिवार की दोपहर उसके पिता के पेट में गैस की समस्या हुई। इसके बाद वह चंडौस गांव के निजी चिकित्सक के पास ले गए। चिकित्सक ने उसके पिता को एक टेबलेट दी। गोली लेने के बाद उसके पिता की तबियत और अधिक बिगड़ गई। परिजन उसे उपचार को जिला अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने उसके पिता को मृत घोषित कर दिया। तहरीर में आरोप लगाया है कि संबंधित चिकित्सक द्वारा उपचार में...