मोतिहारी, अक्टूबर 11 -- मोतिहारी, निसं। मोतिहारी-बेतिया पथ पर छतौनी थाना क्षेत्र के बड़ा बरियारपुर स्थित एक पेट्रॉल पंप के समीप शुक्रवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक छतौनी थाना क्षेत्र के श्यामल क्लीनिक खूदा नगर मीना बाजार निवासी नवनील चक्रवर्ती का पुत्र आशीर्वाद कुमार (25) था। आशीर्वाद कुमार की मां स्वर्णा राय चिकित्सक है। मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छतौनी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इधर, मौत की सूचना के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं चिकित्सक के घर पर शुभचिंतकों की भीड़ लग गई। बताया जाता है कि बुलेट बाइक से आशीर्वाद बरियारप...