मुजफ्फर नगर, सितम्बर 11 -- शहर कोतवाली के मोहल्ला किदवईनगर में क्लीनिक में बैठे चिकित्सक की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने आरोपी पर 55 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। डीजीसी राजीव शर्मा ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला किदवईनगर निवासी चिकित्सक मेहरबान अपने क्लीनिक में बैठा हुआ था। गत 4 अप्रैल 2017 को आरोपी शहजाद उर्फ सुक्का ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी शहजाद ने चिकित्सक मेहरबान से 90 हजार रुपए उधार लिए थे। रकम वापस मांगने को लेकर उनके बीच विवाद चल रहा था। गत 4 अप्रैल को आरोपी शहजाद ने चिकित्सक की गोली मारकर हत्या कर दी। उसके पिता रोशन अली ने आरोपी के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल...