आगरा, जून 16 -- सोरों कोतवाली क्षेत्र में संचालित क्लीनिक पर उपचार लेने के बाद एक बालक की हालत और अधिक बिगड़ गई। जब तक परिजन उसे बेहतर इलाज दिला पाते, उसकी मौत हो गई। बालक की मौत से गुस्साए परिजनों ने क्लीनिक पर हंगामा कर दिया और चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। घटनाक्रम के अनुसार अलीगढ़ के थाना पाली मुकीमपुर के गांव अथैया से चार वर्षीय ईशू पुत्र रतन सिंह अपने परिजनों के साथ ननिहाल सोरों के श्यामसर गांव अपने मामा की शादी में शामिल होने के लिए आया था। शनिवार को अचानक बालक की तबियत खराब हो गई। इसके बाद परिवार के लोग उसे उपचार के लिए सोरों में सहावर रोड पर स्थित एक चिकित्सक के क्लीनिक पर लेकर गए। जहां चिकित्सक ने उपचार दिया, लेकिन बालक की तबियत और अधिक बिगड़ गई। जब तक परिजन उसे उपचार को कहीं और लेकर जाते, तब तक उसक...