प्रयागराज, सितम्बर 10 -- नैनी कोतवाली क्षेत्र के महेवा स्थित एक अस्पताल में बुधवार को महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझबुझा कर शांत किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। औद्योगिक क्षेत्र थाना के पिपराव पनासा में रहने वाली 60 वर्षीय धाना देवी पत्नी सुखराम को कूल्हे के इलाज के लिए मंगलवार को महेवा स्थित एक अस्पताल लाया गया था। जहां डॉक्टर ने दवा देकर उन्हें घर भेज दिया था। सुखराम के बेटे प्रकाश का आरोप है कि रात में दवा खिलाते ही उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गई। रात में फिर से अस्पताल आए। डॉक्टर ने भर्ती करने से मना कर दिया। बेटे ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने इलाज के नाम पर पैसा जमा कराया, लेकिन भर्ती करने से मना कर दिया। इसकी वजह से मां की मौत हो गई। परि...