आरा, दिसम्बर 11 -- बड़हरा पीएचसी में ड्यूटी पर नदारद चिकित्सक से स्पष्टीकरण बड़हरा, संवाद सूत्र। भोजपुर जिले के बड़हरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बीते नौ दिसंबर को आयोजित प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) कार्यक्रम में गंभीर लापरवाही सामने आई। कार्यक्रम के दौरान ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. जलालुद्दीन के अनुपस्थित रहने से वहां पहुंची बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार निर्धारित तिथि पर एएनसी जांच कराने के लिए सुबह से ही महिलाएं स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचने लगी थीं, लेकिन ड्यूटी लिस्ट में नाम होने के बावजूद डॉ. जलालुद्दीन चिकित्सालय नहीं पहुंचे। समय पर डॉक्टर उपलब्ध नहीं होने की वजह से जांच प्रक्रिया बाधित रही और महिलाओं को लंबा इंतजार करना पड़ा। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी च...