अंबेडकर नगर, अक्टूबर 8 -- सद्दरपुर, संवाददाता। गलत खून चढ़ाने व चिकित्सीय लापरवाही के कारण प्रसव पीड़िता की मौत हो गयी। बसखारी, गोरखपुर व अकबरपुर में भर्ती रही महिला के परिजनों से चिकित्सकों ने लाखों रुपए ऐंठ लिए फिर भी उसकी जान नहीं बचा सके। सूचना पर पहुंची कोतवाली टांडा पुलिस ने मृतका के शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम कराया। मृतका के पति द्वारा बसखारी व कोतवाली टांडा में प्रार्थनापत्र देकर चिकित्सक के विरूद्ध कार्रवाई की मांग करने पर टांडा कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। टांडा कोतवाली टांडा क्षेत्र के इस्माईलपुर बेल्दहां निवासी सुनील कुमार पुत्र बसन्त लाल की पत्नी वन्दना को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने बसखारी सब्ज़ी मंडी स्थित एक नर्सिंग होम में बीते शुक्रवार को भर्ती कराया। चिकित्सक ने खून की कमी बताते हुए परिजनों से मोटी रक...