लखीसराय, फरवरी 14 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक की कार्यशैली से परेशान विभाग लापरवाही व ड्यूटी में कोताही बरतने वाले चिकित्सक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रही है। चिकित्सक की लापरवाही व मनमानी पर रोक लगाने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग के सबसे बड़े पदाधिकारी सीएस डॉ बीपी सिन्हा ने सदर अस्पताल प्रबंधन एवं विभाग के अन्य वरीय पदाधिकारी से गंभीरता के साथ चिंतन मंथन शुरू कर दिया है। पहल की पहली कड़ी में सीएस ने एक फरवरी से सदर अस्पताल में तैनात सभी चिकित्सक का अपने कार्यालय कक्ष में अटेंडेंस बनाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है। चिकित्सक को अब सीएस कार्यालय पहुंचकर अपना अटेंडेंस बनाना पड़ रहा है। सीएस ने डीएस डॉ राकेश कुमार को सदर अस्पताल में ऑन ड्यूटी तैनात रहने वाले सभी चिकित्सक का शत प्...