फिरोजाबाद, नवम्बर 15 -- फिरोजाबाद। सुहागनगरी के चिकित्सक की बेटी ने बिहार में अपना डंका बजा दिया। बेटी ने जेडीयू से विधायक बनकर सबसे पहले अपने पिता को फिरोजाबाद में फोन कर खुशी को साझा किया। अब चिकित्सक को लगातार बधाई देने वाले उनके आवास पर पहुंच रहे हैं। हाल ही में बेटी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। वहीं दामाद भी पहले से पार्टी से जुड़े हुए हैं। मार्डर पैथलोजी के संचालक पैथलाजिस्ट डा रामकुमार गुप्ता का अपना हनुमान रोड में क्लीनिक है। रामकुमार की बेटी डा श्वेता ने करीब डेढ़ महीने पहले ही जेडीयू में शामिल हुई थी और उनको पार्टी ने बिहार में चुनाव मैदान में उतार दिया था। डा श्वेता की शादी सीतामणी बिहार के सर्जन डा वरुण के साथ हुई थी। शुक्रवार को जैसे ही डा श्वेता की जीत दर्ज हुई वैसे ही शाम को अपने पिता को फोन करके फिरोजाबाद में बताया कि...