भभुआ, मार्च 3 -- एक डॉक्टर सप्ताह में सात दिन व दूसरे तीन दिन कर रहे हैं ड्यूटी पीएचसी में चार चिकित्सक की जगह दो हैं कार्यरत, हो रही परेशानी (पेज चार पड़ताल) रामपुर, एक संवाददाता। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में दोमंजिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण हुआ है। इसी भवन में चिकित्सक द्वारा मरीजों की स्वास्थ्य जांच व इलाज किया जाता है। इस अस्पताल में रोजाना औसतन 125 मरीज स्वास्थ्य जांच व इलाज कराने आते हैं। लेकिन, यहां चिकित्सक की कमी है। इस कारण यहां आने वाले गंभीर मरीजों का प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सक द्वारा उन्हें सदर अस्पताल में रेफर कर दिया जा रहा है, जिससे स्थानीय मरीजों को परेशानी हो रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा मिलने के बाद भी यहां मानक के अनुसार कोई सुविधा अभी तक प्राप्त नहीं हो सकी है। प्राथमिक...