पलामू, फरवरी 19 -- हैदरनगर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय हैदरनगर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में प्रायः ओपीडी सेवा बाधित रहने से मरीज परेशान हैं। ऑन ड्यूटी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ज्योतिष कुमार ने बताया कि इस अस्पताल में एमबीबीएस चिकित्सक डॉ. राकेश रंजन की नियुक्त है। किन्तु इन्हें सप्ताह में तीन दिन इसी प्रखंड के ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र अधौरा प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। इस दौरान इनके स्थान पर आयुष चिकित्सक डॉ. पीएन सिंह की प्रतिनियुक्ति की गई है। जबकि इस अस्पताल में आयुष पैटर्न से इलाज कराने वाले रोगियों की संख्या नगन्य है। इससे एमबीबीएस चिकित्सक की कमी में ओपीडी सेवा के तहत कई मरीजों को अन्यत्र भटकना पड़ रहा है। उधर अधौरा हेल्थ सेंटर पर मरीजों के इलाज कर रहे हैदरनगर के चिकित्सक डॉ. राकेश रं...