लखीसराय, मई 27 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चिकित्सक की कमी झेल रहे सदर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीज व प्रबंधन के लिए आंशिक राहत भरी खबर है। राज्य स्वास्थ्य समिति पटना से नियुक्ति के बाद सर्जन विशेषज्ञ चिकित्सक के रूप में सदर अस्पताल में इलाज का कमान डॉ रोशन चिरंजीव ने संभाला है। सोमवार को जेनरल सर्जरी ओपीडी में लगभग 300 से अधिक मरीज का प्रथम शिफ्ट में दोपहर दो बजे तक इलाज किया। अस्पताल प्रबंधन के लिए राहत भरी बात यह भी है कि डॉ रोशन बिना डाटा ऑपरेटर के मरीज के इलाज के साथ स्वयं कंप्यूटर पर उनका डाटा अपलोड भी काफी सहजता के साथ करते दिखे। सदर अस्पताल प्रबंधन से ऑपरेशन थिएटर की जानकारी लेकर ओटी के वर्तमान स्थिति का समीक्षा भी किया। डीएस डॉ राकेश चिरंजीव ने बताया कि नवनियुक्त चिकित्सक ने सुविधा अनुसार सभी तरह के सर्जरी का सहमत...