फतेहपुर, अक्टूबर 14 -- फतेहपुर। जिला अस्पताल में दंत चिकित्सक की गैरमौजूदगी और एनआरसी में गंदगी देख महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। इलाज की हकीकत को जानने के बाद जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बच्चियों का जन्मोत्सव मनाया, गर्भवती को पोषण पोटली दी तथा अन्नप्राशन कर गोदभराई किया। जनपद में मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को उनके अधिकारों व समस्याओं को सुनने के लिए पहुंची राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी सर्वप्रथम जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची। एनआरसी सेंटर, ओपीडी, लेबर रुम, महिला वार्ड, दवा वितरण केंद्र, डेंटल कक्ष, सीटी स्कैन एवं अल्ट्रासाउंड कक्ष का निरीक्षण किया। अल्ट्रासाउंड कक्ष में समय से मरीजों का अल्ट्रासाउंड करने के निर्देश दिए। डेंटल चिकित्सक के न मिलने और एनआरसी में गंदगी देख नाराज हुई। अस्पता...