जौनपुर, दिसम्बर 29 -- जौनपुर, संवाददाता। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह के पैतृक गांव सहोदरपुर तेजीबाजार में रविवार को स्वास्थ्य शिविर और कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने गरीब, असहाय तथा जरूरतमंद महिलाओं-बुजुर्गों को कंबल वितरित किए। इस दौरान सेवानिवृत्त हो रही मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह के सेवा कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्होंने उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। डीएम ने कहा कि चिकित्सक कभी रिटायर नहीं होता। जिलाधिकारी ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा ही नारायण सेवा है। शासन किसानों, मजदूरों, महिलाओं सहित प्रत्येक जरूरतमंद वर्ग के हित और सम्मान के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने पूर्व गृह राज्यमंत्री की ओर से किए गए कंबल वितरण की सराहना की। भाजपा जिलाध्य...