मुजफ्फर नगर, अगस्त 20 -- शहर से लेकर देहात क्षेत्रों तक निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों की मनमानी पर अब स्वास्थ्य विभाग चाबुक चलाने की तैयारी में जुट गया है। जिले में 9 निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों को छापेमारी के लिए चिन्हित किया गया है, जो बिना गाइनिकोलाजिस्ट और रेडियालाजिस्ट के बिना ही अल्ट्रासाउंड कर रिपोर्ट मरीजों को भेज रहे हैं। पूर्व में कई मामले भी विभाग के सामने आ चुके हैं, जिसमें टैक्निशियनों द्वारा किए जा रहे अल्ट्रासाउंड में गलत रिपोर्ट बनाकर मरीजों को दी गई हैं। मुजफ्फरनगर के जानसठ, शाहपुर सहित शहर के अंसारी रोड, मदीना चौक, सदर बाजार सहित अन्य स्थानों पर अधिकतर अल्ट्रासाउंड सेंटर की कमान टैक्निशियनों के हाथों में है। स्वास्थ्य विभाग से पंजीकरण करने के लिए दौरान अल्ट्रासाउंड संचालक गाइनिकोलाजिस्ट और रेडियोलाजिस्ट के पेपर लगाते हैं, जि...