मुजफ्फर नगर, मई 5 -- मदीना कालोनी निवासी मृतक अनस के पोस्टमार्टम करने से पहले परिजनों से मांगी गई रिश्वत मामले में स्वास्थ्य विभाग ने अगला कदम उठाया है। सीएमओ के निर्देश पर जांच अधिकारी एसीएमओ डा. शैलेष जैन ने पोस्टमार्टम हाउस के सफाई कर्मचारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। विभागीय अधिकारी ने प्रथम दृष्टया वीडियो के आधार पर सफाई कर्मचारी को मुख्य आरोपी माना है। हालांकि पुलिस जांच में आरोपी फार्मासिस्ट और चिकित्सक भी पुलिस कार्रवाई में शामिल किए जा सके हैं। मदीना कालोनी निवासी अनस का शव बामनहेड़ी गांव के जंगल में पेड़ पर फंदे से लटका मिला था। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, लेकिन रात होने के कारण भाकियू तोमर के जिलाध्यक्ष निखिल चौधरी के आग्रह पर सीएमओ ने रात में ही पीएम कराने के निर्देश दिए थे। इसक बाद भी परिजनों...