बक्सर, अगस्त 2 -- चौसा, एक संवाददाता। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत चिकित्सकों और स्वास्थ कर्मियों को विगत तीन महीने से वेतन का भुगतान नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी सह चिकित्सा जन सेवा संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष हरेराम सिंह ने बताया कि विगत अप्रैल माह तक का वेतन भुगतान किए जाने के बाद मई, जून और जुलाई माह के वेतन का भुगतान कार्यरत सभी चिकित्सकों और स्वास्थ कर्मियों का लम्बित होने से उनके समक्ष आर्थिक संकट गहरा गया है। तीन महीने का भुगतान नहीं किए जाने से घरेलू खर्चों के अलावा बच्चों की स्कूल फ़ीस और अन्य जरुरी खर्चों को लेकर परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने लंबित वेतन का भुगतान शीघ्र करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...