सहारनपुर, अगस्त 1 -- सहारनपुर जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक में डीएम ने मुख कैंसर जांच सर्वे अभियान के तहत स्क्रीन किए गए व्यक्तियों का डिजिटल डाटा सुरक्षित रखा जाए जिससे मुख कैंसर संदिग्ध कोई व्यक्ति छूटे नहीं। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना में लाभार्थियों के लंबित भुगतान हेतु पुंवारका एवं सढ़ौली कदीम के एमओआईसी का वेतन रोकने के साथ स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि चिकित्सक अपने तैनाती स्थल पर ही निवास करें। कलक्ट्रेट सभागार में बैठक में डीएम मनीष बंसल ने शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव व 70 वर्ष के व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। कहा जिन क्षेत्रों में घर पर ही प्रसव कराए जा रहे है उन क्षेत्रों की एएनएम के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाने को किसी भी स्तर...