लखीसराय, अक्टूबर 15 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विभाग के निर्धारित समय पर अगर चिकित्सक को अनुपस्थित पाया तो उनके संबंधित ओपीडी कक्ष में ताला लगा दूंगा। उक्त बातें मंगलवार को औचक निरीक्षण के दौरान साढ़े नौ बजे तक सदर अस्पताल के जेनरल ओपीडी में चिकित्सकों की अनुपस्थिति से नाराज प्रभारी सीएस डॉ उमेश प्रसाद सिंह ने कहा। जानकारी के अनुसार प्रभारी की मंगलवार को सुबह नौ बजे सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। जिसमें उन्होंने इमरजेंसी एवं डेंटल ओपीडी को छोड़ सभी जेनरल व विशेषज्ञ ओपीडी में चिकित्सक की अनुपस्थिति देखकर भड़क गए। सुबह नौ बजे के निरीक्षण के कारण सदर अस्पताल प्रबंधन भी मौजूद नहीं थे। उनके औचक निरीक्षण की जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल प्रबंधक नंदकिशोर भारती भागे-भागे अस्पताल पहुंचे। इस दौरान ड्यूटी रोस्टर में मंगलवार को स्थ...