रांची, मई 9 -- रांची, संवाददाता। राज्य की सभी शाखाओं के लिए आईएमए एनपी और एचएसजी ने आपात अपील जारी की है। आईएमए की ओर से कहा गया है कि ऑपरेशन सिंदूर अभियान केवल एक मिशन नहीं, बल्कि देश सेवा का आह्वान है। देश को इस समय चिकित्सकों की सख्त जरूरत है। आईएमए झारखंड के अध्यक्ष डॉ अरूण कुमार सिंह और सचिव डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने राज्य के सभी डॉक्टरों से आग्रह किया गया है कि वे गैर-जरूरी सामाजिक गतिविधियों से दूर रहें, सतर्क और मानसिक-शारीरिक रूप से तैयार रहें ताकि किसी भी आपदा या संकट में तत्काल सहायता दे सकें। कहा, एकजुटता और समर्पण ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। इस पहल का नेतृत्व डॉ दिलीप भानुशाली, डॉ सरबरी दत्ता सहित अन्य पदाधिकारी कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...