गोरखपुर, नवम्बर 5 -- गोरखपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 100 वर्ष पूरे होने पर पंच परिवर्तन अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके दूसरे चरण में हर घर व्यापक संपर्क अभियान बुधवार से शुरू किया गया। अभियान के पहले दिन गोरक्षप्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश के साथ उत्तर भाग के जिला प्रचारक आशुतोष के साथ सक्षम के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद के नेतृत्व में चिकित्सकों से संपर्क शुरू किया है। पहले दिन मेडिकल कालेज के प्रोफेसर डॉ. अमित मिश्रा के आवास पर संघ के पदाधिकारी पहुंचे। इस अवसर पर संघ की पत्रिका और स्टीकर दिया। परिवार को संघ की भावी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...