दरभंगा, मई 9 -- बेनीपुर। अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपुर एवं बहेड़ा पीएचसी से बगैर सूचना नदारत रहने वाले आधा दर्जन से अधिक डॉक्टरों व दर्जनों स्वास्थ्य कर्मियों के अनुपस्थित अवधि के वेतन भुगतान पर रोक लगाकर सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार ने जवाब तलब किया है। गत 30 अप्रैल को सीएस के दोनों अस्पतालों के औचक निरिक्षण के दौरान चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी गायब मिले थे। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अनुमंडल अस्पताल बेनीपुर में डॉ. अरुण कुमार चौधरी, डॉ. संजन संजू, डॉ. रंजय, डॉ. मधु कुमारी, डॉ. विनय शंकर, डॉ. कुणाल शंकर, डॉ. कोमल कुमारी, डॉ. मंजीत आनंद, डॉ. विकास वैभव, डॉ. अविनाश कुमार व फीजियोथैरेपिस्ट प्रभात कुमार चौधरी निरीक्षण के दौरान नदारद थे। सभी की हाजिरी काटते हुए गायब अवधि के वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण पूछा गया है। इन डॉक्टरों में दो चिकि...