रामगढ़, सितम्बर 19 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। इनर व्हील क्लब रामगढ़ की ओर से गुरुवार को महर्षि परमहंस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में सीपीआर और प्राथमिक चिकित्सा का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर होप हॉस्पिटल की विशेषज्ञ टीम ने विद्यार्थियों, स्टाफ और इनर व्हील क्लब की सदस्याओं को आपातकालीन परिस्थितियों में जीवन रक्षक उपायों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने सीपीआर (हृदय एवं फेफड़ों को सक्रिय करने की तकनीक) की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हृदय गति रुकने या सांस बंद होने की स्थिति में यह प्रक्रिया मरीज की जान बचाने का सबसे प्रभावी तरीका है। इसके साथ ही सामान्य चोट, बेहोशी, दुर्घटनाओं, गले में कुछ फंसने जैसी आपात स्थितियों में दिए जाने वाले प्राथमिक उपचार के बारे में भी प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किय...