चंदौली, नवम्बर 20 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू नगर के एक निजी अस्पताल में आईएमए के अध्यक्ष डॉ. डीपी सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान नगर के पॉपुलर मेडिकल स्टोर के संचालक रोहिताश पाल की हत्या पर शोक व्यक्त किया गया। डॉ. एसके आर्या ने कहा कि यह अत्यंत निंदनीय एवं असहनीय घटना है। डॉ. वीके अग्रवाल ने बताया कि रोहितास पाल एक सभ्य इंसान थे। ऐसे व्यक्ति की हत्या होना अत्यंत दुखद है। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार की घटनाओं से अन्य व्यवसायियों में भय उत्पन्न होना स्वाभाविक है। यदि अपराधियों पर शीघ्र कार्रवाई न हुई तो हालात और गंभीर हो सकते हैं। डॉ. राजीव ने बताया कि सरेआम बाजार में जिस प्रकार यह हत्या की गई है, वह अपराधियों के बेखौफ होने का प्रमाण है। डॉ. राजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि दोषियों की गिरफ्तारी तत्काल हो तथा अन्य व्य...