हरिद्वार, जून 5 -- विश्व पर्यावरण दिवस पर मेला अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। इस दौरान डॉक्टरों ने संकल्प लिया कि वे अपने कार्यस्थल पर प्लास्टिक का उपयोग न्यूनतम करेंगे, जैव चिकित्सा अपशिष्ट का सही प्रबंधन करेंगे और रोगियों को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक करेंगे। अध्यक्षता कर सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने कहा कि डॉक्टर केवल लोगों का उपचार ही नहीं करते, बल्कि समाज में एक जागरूक नागरिक की भूमिका भी निभाते हैं। पर्यावरण संरक्षण स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ विषय है और हमें इस दिशा में सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...