जमशेदपुर, जुलाई 13 -- जमशेदपुर। टाटानगर में वाणिज्य विभाग द्वारा रविवार को स्टेशन सभागार में हृदय रोग पर स्वास्थ्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का उद्देश्य गैर-चिकित्सकीय कर्मचारियों को हृदयगति रुकने (कार्डियक अरेस्ट) के प्रारंभिक लक्षणों की पहचान कर आपातकालीन स्थिति में सहायता का प्रशिक्षण देना है।रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट के सहयोग से आयोजित संगोष्ठी में डॉ. नीलम सिन्हा, डॉ. राजीव सारन, डॉ. अनन्या नायर, और डॉ. स्वर्णिम सिन्हा ने भाग लिया। इन्होंने व्यावहारिक प्रदर्शन और सहभागिता आधारित प्रशिक्षण सत्रों के माध्यम से रेलवे कर्मियों को जीवन रक्षक तकनीकों की जानकारी दी। हृदय रोग से बचाव के प्रशिक्षण में सीडीओ अविनाश सिंह एआरएम अभिषेक सिंघल मुख्य वाणिज्य निरीक्षक शंकर कुमार झा संतोष कुमार प्रसाद व आरपीएफ के इंस्पेक्टर राकेश मोहन के...