पीलीभीत, फरवरी 28 -- उपचार के दौरान लापरवाही से मौत के मामले में चिकित्सकों ने अपना पक्ष सीएमओ को सौंप दिया है। अब दो सदस्सीय जांच टीम एक बार फिर से सभी के पक्ष सुन कर रिपोर्ट डीएम को देगी। बीते दिनों खीलावती पत्नी रामस्वरूप निवासी मिश्रायन गोटिया का कथित तौर पर लापरवाही से उपचार के बाद निधन हो गया था। मामले में सीएमओ और एसडीएम न्यायिक ने जांच कर रिपोर्ट डीएम को दी थी। इस पर डीएम ने एडीएम को सभी पहलुओं पर अध्ययन करने को कहा था। उपरांत तय हुआ कि चिकित्सकों का अंतिम तौर पर पक्ष एक बार और सुन लिया जाए। इसके बाद खीलावती के उपचार के मामले से जुड़े रहे चिकित्सकों से 27 फरवरी तक अपना पक्ष रखने को अंतिम अवसर दिया गया था। बीते दिवस गुरुवार को पांच मेडिकल कॉलेज के व दो निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने अपना पक्ष सीएमओ को सौंप दिया है। इस पर दो सदस्सीय ...