फरीदाबाद, जुलाई 25 -- फरीदाबाद। जियो फेंसिंग बेस्ड अटेंडेंस मैनेजमेंट सिस्टम के विरोध में जिला स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों ने नारेबाजी करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञान सौंपा। इस दौरान उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील अहलावत ने बताया कि 28 जुलाई को चिकित्सक ओपीडी में काले रिबन बांधकर काम करेंगे, जबकि चार अगस्त को सुबह 10 से 11 बजे तक एक घंटे तक ओपीडी का कामकाज पूरी ठप रहेगा। जियो फेंसिंग बेस्ड अटेंडेंस मैनेजमेंट सिस्टम का पहले भी विरोध किया जा चुका है। इसे वापिस लेने की भी मांग की जा चुकी है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया। मजबूरीवश यह फैसला लिया गया है। 28 जुलाई पूरे प्रदेश में चिकित्सक काले रिबन बांधकर काम करेंगे। वहीं चार अगस्त को एक घंटे ओपीडी बंद रहेगी। इस दौरान चिकित्सकों सहित अन्य स्टाफ ने प्रदेश के खिलाफ नारेबाजी की। मुख्य...