मैनपुरी, अगस्त 26 -- नगर के एसएस मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया। सामुदायिक चिकित्सा विभाग व सैफई के चिकित्सकों ने बच्चों को पान, बीड़ी, गुटका व शराब का सेवन न करने का संकल्प दिलाया। प्रोफेसर डा. नरेश पाल सिंह ने बताया कि बीड़ी, गुटका व शराब से दूर रहना चाहिए। इसका सेवन शरीर पर गलत असर डालता है। उन्होंने बच्चों को इनकी लत से छुटकारा दिलाने के सुझाव भी बताए। वहीं डा. अक्षय, डा. शिवाली सिंह, डा. अनुराग वर्मा, डा.ज्योति, डा. धनंजय, डा. नीतेश, डा. सिद्धांत, डा. शिवानी, डा. राकेश, डा. अभिषेक, डा. आफताब ने बच्चों से रूबरू होकर गलत आदतों से दूर रहने के लिए जागरूक किया और भविष्य में किसी भी प्रकार का नशा न करने का वादा भी लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...