बागेश्वर, सितम्बर 24 -- एक दिन के ओपीडी बहिष्कार के बाद जिला अस्पताल के डॉक्टरों का विरोध जारी है। उन्होंने बुधवार को बाजू पर काला फीता बांधकर विरोध जातया। मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो इसलिए मरीजों को भी देखा। अस्पताल में सुबह से ही मरीजों की भीड़ रही। चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ. गिरीश शंकर जोशी ने कहा कि सरकार के निर्णय के खिलाफ उनका विरोध जारी है। पांच दिन तक इसी तरह विरोध रहेगा। अगर इसके बाद भी उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह प्रदेश स्तर पर आंदोलन शुरू करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...