सीतामढ़ी, जनवरी 24 -- सीतामढ़ी। सदर अस्पताल के मॉडल अस्पताल भवन के चतुर्थ तल पर नवनिर्मित प्रशिक्षण कक्ष में शुक्रवार को जिलेभर से आए चिकित्सकों को पांच दिवसीय शिशु एवं बाल रोग प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश व उपाधीक्षक डॉ. मुकेश कुमार ने प्रतिभागी चिकित्सकों के बीच प्रमाणपत्र का वितरण किया। साथ ही जन्म से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों के जरुरी प्राथमिक उपचार, समय पर पहचान, उचित इलाज और आवश्यकता पड़ने पर रेफरल की प्रक्रिया को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। प्रशिक्षण में बच्चों में होने वाली विभिन्न जटिलताओं, उनके लक्षण, समय पर निदान तथा नवीनतम दिशा-निर्देशों के अनुसार उपचार की जानकारी दी गई। प्रशिक्षक के रुप में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु शेखर, डॉ. मोहम्मद अमजद व डॉ. जफर ने चिकित्सकों को प्रशिक...