रामपुर, सितम्बर 18 -- मौसम में बदलाव होने से बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है। इन दिनों बुखार और खांसी के मरीज अधिक आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बाल रोग विभाग और मानसिक रोग विभाग में भी भीड़ उमड़ रही है। यहां पर बच्चों में सर्दी, जुकाम और मानसिक रोग विभाग में माइग्रेन के मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल के सीएमएस डा. ब्रजेश चंद्र सक्सेना ने बताया कि अस्पताल में सभी चिकित्सक समय से बैठकर मरीजों को परामर्श दे रहे हैं। सभी चिकित्सकों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे मरीजों को अस्पताल की और जेनेरिक दवाएं लिखें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...