महाराजगंज, अगस्त 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(आईएमए) की ओर से शहर के एक होटल में इंस्टालेशन कार्यक्रम हुआ। संगठन ने चिकित्सकों के हितों और उनके अधिकारों की रक्षा पर जोर दिया। मुख्य अतिाथि सीएमओ की उपस्थिति में पदाधिकारियों ने संगठन को और मजबूत करने के लिए चिकित्सकों को एकजुटता पर बल दिया। मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने कहा कि आईएमए जिला कार्यकारिणी चिकित्सा क्षेत्र के साथ ही सामाजिक कार्य में अग्रणी भूमिका निभा रही है। विशिष्ट अतिथि आईएमए गोरखपुर की अध्यक्ष डॉ. प्रतिभा गुप्ता ने कहा कि संगठन को और मजबूत बनाने की जरूरत है। विशिष्ट अतिथि केंद्रीय समिति प्रतिनिधि डॉ. आर.पी. त्रिपाठी ने कहा कि संगठन पूरे देश में सक्रिय है। चिकित्सकों के हितों की रक्षा करने के लिए संगठन को मजबूत करना होगा। आईएमए के जिलाध्यक...