कोटद्वार, मई 31 -- नागरिक मंच के क्षेत्र के सबसे बड़े बेस अस्पताल कोटद्वार में चिकित्सकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति न होने पर रोष व्यक्त किया है। कहा कि इस कारण अस्पताल रेफर सेंटर बनकर रह गया है। इस संबध में मंच अध्यक्ष सी पी नैथानी व महासचिव अतुल भट्ट की ओर से शनिवार को उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि गढ़वाल क्षेत्र के प्रमुख अस्पताल बेस अस्पताल में चिकित्सकों व अन्य स्टाफ के कई पद रिक्त चल रहे हैं, जिसके कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि अस्पताल के कुछ विभाग तो केवल संविदा चिकित्सकों के भरोसे चल रहे हैं। ज्ञापन में उन्होंने मुख्यमंत्री से इस संबध में शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...