अंबेडकर नगर, जून 21 -- अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी कार्यालय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के लिए एमबीबीएस चिकित्सकों के रिक्त पदों के सापेक्ष निर्धारित तिथि पर साक्षात्कार का आयोजन किया गया। साक्षात्कार समिति की अध्यक्षता जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल ने किया। समिति के अन्य सदस्य मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं जिला खेल प्रबंधक मौजूद रहे। साक्षात्कार में उपस्थित अभ्यर्थियों के शैक्षिक अभिलेख/दस्तावेज का परीक्षण डॉ संजय वर्मा, डॉ सर्वेश कुमार गुप्ता व सुनील कुमार वर्मा द्वारा किया गया। रिक्त पदों के लिए कुल 60 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसके सापेक्ष 40 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। एक अभ्यर्थी का शैक्षिक अभिलेख अपूर्ण पाए जाने के कारण आवेदन निरस्त क...