गोंडा, दिसम्बर 11 -- गोण्डा, संवाददाता। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संत लाल पटेल गुरुवार दोपहर अचानक पंडरी कृपाल सीएचसी पहुंच गए। उन्होंने घंटों सीएचसी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। चिकित्सकों के रात्रि निवास न करने की जानकारी होने पर अधीक्षक को जमकर फटकार लगाई। एक चिकित्सक को खाली पीएचसी पर सप्ताह के दो दिन बैठने का भी निर्देश दिया। सीएमओ डा पटेल ने सबसे पहले सभी ओपीडी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ओपीडी रजिस्टर पर मरीज की बीमारी अंकित न किए जाने को लेकर फटकार लगाई और आगे से रजिस्टर पर बीमारी भी दर्ज करने का निर्देश दिया। ओपीडी निरीक्षण के दौरान पता चला कि एक चिकित्सक को छोड़कर बाकी दो चिकित्सक रात्रि निवास नहीं करते हैं, जिस पर उन्होंने अधीक्षक डा आलोक कुमार सिंह की जमकर क्लास लगाई। इसके बाद सीएमओ वार्ड में पहुंचे, जहां भर्ती महिला से...