अमरोहा, दिसम्बर 19 -- गजरौला। भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा पदाधिकारियों ने गुरुवार को गांव बसेली में ग्रामीण शफायत के घर शोक सभा का आयोजन कर स्थानीय एक फैक्ट्री स्तर से जमीन में जहरीले केमिकल को छोड़े जाने की निंदा की। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में कैंसर जैसी घातक बीमारी तेजी से फैल रही है। इसकी जांच के लिए प्रदेश सरकार के स्तर से एम्स के चिकित्सकों का एक पैनल बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में भेजना चाहिए। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय सचिव चौधरी चंद्रपाल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश दरोगा, प्रदेश अध्यक्ष रामकृष्ण चौहान, युवा प्रदेश अध्यक्ष तेजपाल सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष लकी चौधरी, नवी चौधरी, अमन चौधरी, मलखान सिंह, यासीन चौधरी, शाहनवाज खान, शाने आलम, सुरेश सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...